भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge (India GK in Hindi)

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge
(India GK in Hindi)

Q.1 विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है - वॉन झील में


Q.2 नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी - चित्रकला


Q.3 भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौनसी है - गंगा


Q.4 मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी - क्लाइव


Q.5 बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है - महापरिनिर्वाण


Q.6 अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं - शंकराचार्य


Q.7 कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है - आंध्र प्रदेश


Q.8 भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे - 7


Q.9 मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया - पारसियां से


Q.10 लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी - ययाति केसरी ने


Q.11 परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है - विखण्डन


Q.12 फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है - गेरून


Q.13 फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है - उत्तर प्रदेश


Q.14 प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है - भोपाल में


Q.15 प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है - राजस्थान में


Q.16 शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे - दादाजी कोण्डदेव


Q.17 प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है - जावा मे 


Q.18 ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है – धनबाद


Q.19 भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं – गंगा और ब्रह्मपुत्र


Q.20 रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया – 1924 में


Q.21 मुगल काल मे किस भाषा को रेख्तां कहा गया है – उर्दू


Q.22 अशोक के शिलालेखों की लिपि कैसी है – ब्राह्मी


Q.23 रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है – अटलांटिक महासागर


Q.24 अम्ली घोल का pH का मान क्या होता है – 7 से कम


Q.25 दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक कौनसा था – हम लोग


Q.26 भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई – 1960 में


Q.27 चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है – चम्बल नदी


Q.28 किसके समय में कंधार हमेशा के लिए मुगलों के हाथ से निकल गया – जहाँगीर


Q.29 ‘अन्धा युग’ के लेखक कौन हैं – धर्मवीर भारती


Q.30 रेडियो में एस. डब्ल्यू. (S.W.) से तात्पर्य है – शॉर्ट वेव


Q.31 उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है – क्षिप्रा


Q.32 भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात किस अनुच्छेद में कही गई है – अनुच्छेद 44


Q.33 विश्व व्यस्क दिवस कब मनाया जाता है – 18 नवम्बर


Q.34 ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है – 1 जुलाई


Q.35 CO2 के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है, क्यों – यह हवा से भारी होती है


Q.36 समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि क्या कहलाती है – प्रायद्वीप


Q.37 ‘आइडल्स’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन हैं – सुनील गावस्कर


Q.38 भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है – मिल्खा सिंह


Q.39 भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है – उत्तर प्रदेश


Q.40 इस्लामी रहस्यवादी आन्दोलन को क्या कहा जाता है – सूफी आन्दोलन


Q.41 किसने कहा था ‘दिल्ली अभी दूर है’ – निज़ामुद्दीन औलिया


Q.42 हीराकुण्ड बाँध कहां बनाया गया है – महानदी पर


Q.43 संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम होता है – राष्ट्रपति


Q.44 भरतनाट्यम नृत्य शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है – तमिलनाडु


Q.45 लोक-नृत्य करने वाले को क्या कहते है – लोक-नर्तक


Q.46 जॉर्डन और इजराइल के मध्य कौन-सा सागर है – मृत सागर


Q.47 शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं – तमिलनाडु


Q.48 गजलों का जनक किसे कहा जाता है – अमीर खुसरो


Q.49 नीरू स्वामी पिल्लई किससे सम्बन्धित हैं – नादस्वरम् से


Q.50 उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था – चैतन्य


Q.51 वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लाई जाती है – अपचयन


Q.52 विश्वविख्यात पेंटिंग ‘द लास्ट सपर’ किसकी कृति है – विंची


Q.53 जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में अंतिम कौन थे – महावीर


Q.54. काकरापार परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है – ताप्ती


Q.55 राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है – अप्रत्यक्षरूप से


Q.56 पतंजलि का सम्बन्ध किससे है – योग दर्शन से


Q.57 हाथी उत्सव कहां मनाया जाता है – जयपुर में


Q.58 तत्त्वों के वर्गीकरण के सम्बन्धित ‘अष्ठक नियम’ का प्रतिपादन किसने किया – न्यूलैंड्स ने


Q.59 दक्षिण अमेरिका में शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं – पैंपा


Q.60 होयसलेश्वर का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है – हेलविड


Q.61 प्रसिद्ध एलीफेन्टा गुफाएँ कहाँ स्थित है – मुम्बई के समीप

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ