Top 50 Geography Questions

Geography GK Questions and Answers

Top 50 Geography GK Questions and Answers


Q.1 यूरोप व अफ्रीका को कौन सी जल संयोजी पृथक करती है
Ans. जिब्रॉल्टर

Q.2 किसे ” भूगोल का जनक ” कहा जाता है  
Ans. इरैटोस्थनीज

Q.3 सर्वप्रथम किसने  भूगोल के लिए ” ज्योग्राफिक ” ( Geographic ) शब्द का प्रयोग किया था 
Ans. इरैटोस्थनीज

Q.4 किसके कारण ” महासागर प्रवाह ” (Ocean flow) होती है
Ans. स्थाई हवाओं

Q.5 सर्वप्रथम सौरमण्डल (solar system) के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्वान को है
Ans. कॉपरनिकस

Q.6 महासागरों व सागरों की लवणीयता (Salinity) को मानचित्र पर प्रदर्शित करने वाली रेखाएं क्या कहलाती है (Isoheline)
Ans. आइसोहेलाइन

Q.7 भूकंपीय तरंगो (Seismic waves) की ऊर्जा तथा तीव्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है
Ans. रिक्टर स्केल (Richter Scale)

Q.8 किसने  ग्रहों की गति का नियम को प्रतिपादित किया है  
Ans. केप्लर (Kepler)

Q.9 सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू -भाग में मैदान का विस्तार हुआ है
Ans. 0 % प्रतिशत

Q.10 सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू -भाग में पठार का विस्तार हुआ है
Ans. 7 % प्रतिशत

Q.11 भारत में “ स्थलीय सीमा ” की लम्बाई कितनी है
Ans. 15 ,200 किमी

Q.12 भारत में “ सुदूर पश्चिम “ का बिंदु (Point) कौन सा है
Ans. 68 ० 7 पूर्व ( Gujrat )

Q.13 भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन सी है
Ans. पवनों की दिशा में परिवर्तन

Q.14 किस राज्य में ग्रीष्म काल में आने वाले तूफानों को ” काल वैशाखी ” (Kal Vaisakhi) के नाम से जाना जाता है
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.15 दक्षिण -पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) से सम्पूर्ण भारत को कुल कितने प्रतिशत वर्षा मिलती है
Ans. 75 % 

Q.16 भारत का अधिकांश भाग “ कर्क रेखा “ (Tropic of Cancer) के उत्तर में स्थित है किस कारण से इसे एक “ उष्णकटिबंधीय “ (Tropical) देश कहते है
Ans. देश की जलवायु का निर्धारण उष्ण कटिबंधीय मानसून से होता है

Q.17 किन “ पर्वत श्रेणियों “ के बीच “ कुल्लू घाटी “ स्थित है
Ans. धौलपुर एवं पंजाल

Q.18 भारत में सबसे प्राचीन “ पर्वत श्रंखला “ (Mountain range) कौन सी है
Ans. अरावली

Q.19 अपवाह क्षेत्र (Drainage Area ) की दृष्टि से विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन सी है
Ans. मिसीसिपी  – मिसौरी (Mississippi – Missouri)

Q.20 किस नदी पर ”  शिवसमुद्रम जलप्रपात “  अवस्थित है।
Ans. कावेरी

Q.21 किस देश में सर्वाधिक “ अम्लीय वर्षा “ (Acid Rain) होती है
Ans. नार्वे

Q.22 वायुमण्डल की किस सतह पर मानव द्धारा बनाये गये उपग्रह स्थापित होते है
Ans. थर्मोस्फीयर (Exosphere )

Q.23 सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन की मात्रा कितने प्रतिशत है
Ans. 71%

Q.24 भारत में ” शान्त घाटी ” (Silent Valley ) कहाँ स्थित है
Ans. केरल

Q.25 हिमालय पर्वत श्रंखला (Himalaya Mountain Range) में मुख्यत: किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती  है
Ans. तलछटीय चट्टाने

Q.26 ” मलास्का जलडमरू ” (Malaska Straits) किन स्थानों के मध्य स्थित है
Ans. मलेशिया और सुमात्रा

Q.27 किस प्राकृतिक प्रदेश में ” शंकुधारी या कोणधारी ” वन  (Coniferous Forest) मिलते है
Ans. टेगा प्रदेश (Tiga region)

Q.28 ” गारा ” स्थला कृति कहाँ मिलती है
Ans. मरुस्थलों

Q.29 भू–पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों (Sedimentary shells) से ढका है
Ans. 75 प्रतिशत

Q.30 स्थलमण्डल (Lithosphere) के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग पर पठार विस्तार पाया जाता है
Ans. 33%

Q.31 वायुमण्डल (Atmosphere) की किस सतह (Surface) से दीर्घ “ रेडियों तरंगे “ (Radio waves) परवर्तित (Reflect) होती है  
Ans. आयनमण्डल

Q.32 वायुमण्डल (Atmosphere) में नाइट्रोजन (Nitrogen) की कितने प्रतिशत मात्रा उपलब्ध है
Ans. 78 %

Q.33 धरातल से क्षोभमण्डल (Troposphere) की औसत ऊँचाई (Average Height) कितनी है
Ans. 14 किमी

Q.34 वायुमण्डल (Atmosphere) के किस भाग में जलवाष्प (Water Vapour) की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विधमान रहता है
Ans. क्षोभमण्डल

Q.35 ” सिनकोना ” (Cinchona) के वृक्ष किस प्रकार के वन में पाए जाते है
Ans. विषुवतीय वन (Equatorial forest)

Q.36 प्रवाल भित्तियों (Coral reefs) के जीवों (Organisms) के विकास के लिए कौन सा तापमान उपयुक्त होता है
Ans. 65 ० F से 70 ० F

Q.37 ऑस्ट्रेलिया में पाये जाने वाले “ शीतोष्ण कटिबंधीय “ (Temperate zone) घास (Grass) के मैदान को क्या कहा जाता है
Ans. डाउन्स

Q.38 “ मिस्ट्रल (Mistral) , बोरा (Bora) और पैमपोरो (Pimporo) “ जैसी हवाएं (Wind) किस प्रकार की हवाएं (Wind) है
Ans. ठण्डी हवाएं

Q.39 ज्वारीय वनों (Tiger Forests) को अन्य किस नाम से जाना जाता है
Ans. मैदान  वन

Q.40 “ उष्णकटिबंधीय मरुभूमियों “ (Tropical Maroons) में मिलने वाली वनस्पतियों को क्या कहा जाता है
Ans. जीरोफाइट (Zerophyte)

Q.41 मिट्टी में “ लोहे व एल्यूमीनियम ” (Iron and aluminum) की ग्रंथियाँ (Glands) पायी जाती है
Ans. लेटेराइट मिट्टी

Q.42 किस प्रकार के क्षेत्र में सबसे अधिक ” टैगा वन ” (Taiga Forest) पाये जाते है
Ans. विषुवतीय क्षेत्र (Equatorial area) 

Q.43 भारत के किस राज्य में “ धारवाड़ का पठार “ (Dharwar Plateau) स्थित है
Ans. कर्नाटक में

Q.44 भारत किस राज्य में ” नीलगिरि की पहाड़ियाँ ” (Hills of Nilgiris) स्थित है
Ans. तमिलनाडु में

Q.45 भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों के बीच में कौन-सी नदी सीमा बनाती है
Ans. संकोशी नदी (Sankoshi river)

Q.46 किस वर्ष ” डूरंड रेखा ” (Durand line) को निर्धारित किया गया था
Ans. वर्ष  1896 में

Q.47 किस यंत्र के द्धारा बादलों की ” दिशा एवं गति ” (Direction and speed) को मापा जाता है
Ans. नेफोस्कोप

Q.48 ” एन्थ्रोपोज्योग्राफ़ी ” ( Anthropology ) अथवा “ मानव भूगोल “ ( human Geography ) के लेखक कौन है
Ans. रैटजेल

Q.49 किसे ” मानव भूगोल का पिता ” (Father of Human Geography) कहा जाता है
Ans. कार्ल रिटर

Q.50 किसे ” क्षेत्रीय भूगोल ” (Regional geography) का पिता कहा जाता है
Ans. कार्ल रिटर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ