Quick Revision Gk Of India And Railway One Liner Questions

Quick Revision Gk Of India One Liner Question

Q.1 रोटी कौन सी गैस से फूलती है - कार्बन-डाइ-ऑक्साइड

Q.2 वायुमण्डल मे कौन सी गैस नही है - क्लोरीन

Q.3 विद्युत बल्ब में कौन सी गैस होती है - नाइट्रोजन

Q.4 शरीर की विशालतम धमनी कौन सी है - एरोटा

Q.5 ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है - कोणार्क में

Q.6 भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया - मुहम्मद बिन कासिम

Q.7 सर्वप्रथम राष्ट्रीय राज्य का संगठन कहाँ हुआ - इंग्लैंड में

Q.8 राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई - 22 दिसबंबर, 1977 में

Q.9 भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई - 1971 में

Q.10 समुद्री सर्प को क्या कहा जाता है - हाइड्रो फिश

Q.11 संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ - जुलाई 1946 में

Q.12 भारत के किस राज्य में जीएसटी लागू नहीं है  - जम्मू कश्मीर

Q.13 किसके काल में सिंचाई आयोग का गठन हुआ - लॉर्ड कर्जन के

Q.14 कृषि विभाग की स्थापना कब की गई - 1872 में

Q.15 शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण मे लगभग कितना समय लगता है - 23 सेकंड"

Q.16 भारतीय रेल्वे की स्थापना कब हुई - 16 अप्रैल 1853

Q.17 भारत की पहली रेल कब और कहाँ चली - 16 अप्रैल 1853 को ( मुंबई से ठाणे तक )

Q.18 भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है - उत्तर प्रदेश

Q.19 विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन सी है - डेक्कन क्वीन

Q.20 भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया - 1950 को

Q.21 भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है - शताब्दी एक्सप्रेस

Q.22 भारत के आजाद होने के बाद सबसे पहला रेल मंत्री कौन थे - जोन मथाई

Q.23 भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है - मैत्री एक्सप्रेस

Q.24 भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, Mumbai

Q.25 भारत में किन दो रेलवे स्‍टेशनों के बीच सर्वाधिक रेलवे लाइने हैं - मुम्‍बई में बान्‍द्रा और अन्‍धेरी के बीच ( सात समान्‍तर लाइनें )

Q.26 भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस ज़ोन की है - उत्तरी रेलवे की

Q.27 भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है - कन्याकुमारी

Q.28 रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं - जॉर्ज स्टीफेंसन

Q.29 भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है - मेघालय

Q.30 भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है - चौथा

Q.31 भारत के किस राज्य में कुल दो ही जिले है - गोवा

Q.32 भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन सा है - उत्तर प्रदेश

Q.33 अरब सागर में गिरने वाली नदी कौन सी है - ताप्ती नदी

Q.34 हैदराबाद एवं सिकन्दराबाद के बीच कौन सा सागर स्थित है - हुसैन सागर

Q.35 शुक्र ग्रह के अन्वेषण करने के लिए भेजे गए सबसे पहले रोबोट अंतरिक्ष यान का क्या नाम है - मैगलेन

Q.36 तिरुवनंतपुरम का पुराना नाम क्या है - त्रिवेंद्रम

Q.37 SAIL क्यों प्रसिद्ध है - स्टील के उत्पादन के लिए

Q.38 जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है - अमेजन नदी

Q.39 यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी कौन सी है - वोल्गा नदी

Q.40 भारत के पूर्व में कौन सा देश स्थित है - बांग्लादेश

Q.41 'फूट लूज' उद्योग कौन सा उद्योग है - इलेक्ट्रॉनिक उद्योग

Q.42 भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन सा सागर है - अरब सागर 

Q.43 भारत के दक्षिण पूर्व में कौन सी खाड़ी है - बंगाल की खाड़ी 

Q.44 सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था - आधुनिकीकरण

Q.45 भारत में प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन बने थे - मोरारजी देसाई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ